मनोरंजन

बसंत आया – अनुराधा पाण्डेय

सुनती बसंत फिर आया है,

कहना मुझको रे ! ग्राम्य सखे !

क्या महुआ फिर अँकुराया है ?

 

क्या आम्र वनों में ,सच कहना  ,

लघु बौर मृदुल फिर आए हैं ?

आई है चंपा की कलिका ,

तरु में क्या यौवन छाए हैं?

क्या कोकिल की कूकों से ,

फिर प्रेमिल मन बौराया है ?

क्या महुआ फिर अँकुराया है ।

 

गलियां चौबारों से छन क्या

फिर पावन मंद अमंद मिले ?

प्रेमी अधरों पर क्या हर क्षण,

मृदु विरह-मिलन के छंद मिले ?

चिर अकथ उदासी विरहन से –

क्या विरहा मिलने आया है ?

क्या महुआ फिर अँकुराया है ?

 

पनघट पर जल लेने आती ,

क्या रमणी पुनः लजाती है ?

दाँतो से दाबे पल्लू  को,

क्या प्रणय कथा कह जाती है ?

क्या राधा फिर कह ! मग्न हुई –

मन का मधुवन हर्षाया है ?

क्या महुआ फ़िर अँकुराया है?

– अनुराधा पाण्डेय, द्वारिका, दिल्ली

Related posts

भूला जमान – अनिरुद्ध कुमार

newsadmin

गजल. – रीता गुलाटी

newsadmin

देशभक्ति सीखनी है तो बच्चों से सीखें – सौरभ

newsadmin

Leave a Comment