मनोरंजन

मेरी कलम से – डा० क्षमा कौशिक

कामना का बीज निश्चित मान लो फलता वहां,

खाद श्रम की औ लगन का ताप,जल मिलता जहां।

 

चमक रहा पूनम का चांद नीले आकाश पर,

ज्यों विलसता झूमर रात्रि के भाल पर।

 

तारों का जादूई झिलमिल  संसार था,

रात्रि के सौंदर्य का अद्भुत अहसास था।

– डा० क्षमा कौशिक, देहरादून , उत्तराखंड

Related posts

ग़ज़ल – ज्योति श्रीवास्तव

newsadmin

पंचमू की ब्वारी सतपुली से – हरीश कण्डवाल

newsadmin

युगों से नारी – जसप्रीत कौर

newsadmin

Leave a Comment