उत्तराखण्ड

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज नई टिहरी में क्रास कन्ट्री दौड़ का आयोजन किया गया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज जनपद मुख्यालय में डाईजर चैक से कलेक्ट्रेट परिसर नई टिहरी तक विभिन्न आयु वर्ग में क्रास कन्ट्री दौड़ का आयोजन किया गया।
युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में आज प्रातः 10 बजे जनपद मुख्यालय में डाईजर चैक से कलेक्ट्रेट परिसर नई टिहरी तक बालिका वर्ग, जूनियर वर्ग/सीनियर वर्ग तथा अधिकारी/कर्मचारी वर्ग की क्रास कन्ट्री रेस आयोजित की गई। क्रास कन्ट्री दौड़ में बालिका वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी से बबीता नेगी प्रथम, जी.जी.आई.सी. बौराड़ी से आईशा द्वितीय तथा के.वी. नई टिहरी से मानसी भण्डारी तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में प्रा.इ.का. बौराड़ी से महेश मिश्रवाण प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी से अजीत शाह द्वितीय तथा रा.प्रा.इ.का. बौराड़ी से कपिल सिंह तृतीय स्थान पर रहे। वहीं अधिकारी/कर्मचारी वर्ग में पीआरडी कार्यालय के विनोद कुमार प्रथम, शिक्षक के.वी. स्कूल के उपेन्द्र द्वितीय तथा सूचना विभाग के धीरेश सकलानी तृतीय स्थान पर रहे। विजेता प्रतिभागियों को 26 जनवरी, 2023 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।
इस मौके पर डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related posts

वीर गोर्खा कल्याण समिति ने अपना पांचवा स्थापना दिवस मनाया

newsadmin

अपर मुख्य सचिव ने कहा मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी तैयारियों को समय रहते किया जाए पूरा

newsadmin

रुद्रप्रयाग के बज्यूण गावं की महिलाओं ने बिच्छू घास मडूवे के पापड सहित आचार बनाना सीखा

newsadmin

Leave a Comment