उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी रीना जोशी ने महिला चिकित्सालय पहुंचकर कंबल व् हीटर वितरित किए

पिथौरागढ़- 24/01/2023- राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रीना जोशी ने पिथौरागढ़ स्थित महिला चिकित्सालय पहुंचकर नवजात शिशुओं को कंबल वितरित किए एवं महिला मरीजों की सुविधा के दृष्टिगत महिला वार्डों हेतु हीटर वितरित किए! इस अवसर पर जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में भर्ती महिलाओं, नवजात शिशुओं एवं उनकी माताओं का हालचाल जाना तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के निर्देश दिए! जिलाधिकारी ने बालिका शिशु को जन्म देने वाली माताओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई दी तथा प्रेरित किया कि वे अपनी बेटियों का लालन-पालन अच्छे से करें तथा बड़ी होने पर उन्हें अच्छी शिक्षा भी प्रदान करें!
जिलाधिकारी ने महिला चिकित्सालय को 25 कंबल उपलब्ध कराने वाली लक्ष्य महिला सशक्तिकरण समिति पिथौरागढ़ एवं 21 हीटर उपलब्ध कराने वाले राज्य आंदोलनकारी गोपू मैहर के परोपकारी कार्यों की सराहना की! जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कन्या भ्रूण हत्या न हो इसके लिए भी जनपद के सभी सामाजिक संगठन एवं कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर आगे आयें!
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एच एस हयांकी उपस्थित थे!

Related posts

विधानसभा सत्र के बीच कल परेशान कर सकता है यातायात प्रबंधन

newsadmin

योजनाओं को एक जगह उपलब्ध कराने के लिए लॉँच किया गया युवा उत्तराखण्ड एप

newsadmin

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने किया गौचर मेले का उद्घाटन

newsadmin

Leave a Comment