जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याएं सुनी गई। इस मौके पर लगभग 09 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए प्रकरणों को समयान्तर्गत निस्तारित करने को कहा गया।
जनता दरबार में संजय सिंह कण्डारी ग्राम मजगांव ने मजगांव राजखिल मोटर मार्ग पर पनियार, सारी व डण्डवार्सी कार्द नामे तोक में गावं के मुख्य रास्तों पर दिवाले व पक्की नाली बनवाने, मोटरमार्ग पर पेंटिंग कार्य करवाने, खेतों की सुरक्षा दीवारे बनवाने की मांग की गई। साथ ही राशन कार्ड, क्षतिग्रस्त सिंचाई नहरों की मरम्मत, सब्जी मण्डी में सीसीटीवी/कैमरा लागने, ग्राम पंचायत मजगांव के खाक्सी और दंडवार्सी कार्द नामे तोक में घरों के ऊपर जाती बिजली की तारों को हटाने, क्षेत्र में 3जी या 4 जी नेटवर्क कनेक्टीविटी देने, लोक निर्माण विभाग द्वारा डामरीकरण मापदण्ड, पेंटिंग का मापदण्ड और नक्शा स्कैचों की प्रति सार्वजनिक स्थानों पर लगाने, कृषि विभाग द्वारा बीज उर्वरक, कीट नाशक आदि की जानकारी सूचना पटल पर न लगाने, खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्डों पर राशन मिलने की मात्रा और मूल्य सूची दुकान के बाहर न लगाने की शिकायत की गई। इस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही कर संबंधित को एवं इस कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर ग्राम पंचायत बालमा कोटी के समस्त ग्रामवासी द्वारा ग्राम बालमा में मुख्य सड़क से भंडारीकटला, बांदणी तोक स्वीकृत सड़क निर्माण करने का अनुरोध किया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग चम्बा को संशोधित इस्टीमेट बनाकर शीघ्र शासन को भेजने के निर्देश दिये गये। श्रीमती लक्ष्मी दत्त ग्राम सभा बागी(सारज्यूला) के नव निर्मित भवन में मानचित्र एवं कार्य में भिन्नता की जांच की मांग की गई, जिस पर एसडीएम टिहरी को तकनीकी अधिकारी के साथ मौके पर जाकर जांच कराने के निर्देश दिये गये। सुन्दरलाल व लाखीराम धनपुर नागणी चिन्यालीसौड़ द्वारा पुनर्वास आवासीय भूखण्ड दिलवाने की मांग की गई, जिस पर अधीक्षण अभियन्ता पुनर्वास को तीन दिन में चेक कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
जनता दरबार कार्यक्रम में डीएफओ टिहरी डिवीजन वी.के. सिंह, सीएमओ डॉ. संजय जैन, सीएओ अभिलाषा भट्ट, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूरी, डीपीआरओ एम.एम.खान, अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि. डी.एम. गुप्ता, सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।