मनोरंजन

ग़ज़ल हिंदी – जसवीर सिंह हलधर

उसने क्या बर्वाद किया है ये उसको अहसास नहीं ।

राजनीति को खाद किया है ये उसको अहसास नहीं ।

 

सच्चाई कोसी है उसने अपनी ओछी हरकत से ,

सेना पर  संवाद किया है ये उसको अहसास नहीं ।

 

रोजाना घुलता मिलता है जैसे कोई अपना हो ,

नफ़रत का उन्माद किया है ये उसको अहसास नहीं ।

 

मान बढ़ाया हमने उसका सत्ता भी  दिलवाई थी,

उसने छल उत्पाद किया है ये उसको अहसास नहीं ।

 

मौसम जैसे करवट लेता ऐसे रंग बदलता है ,

रिश्तों में अवसाद किया है ये उसको अहसास नहीं ।

 

साथ निभाया हमने उसका मौसम झंजावातों में,

उसने कितना याद किया है ये उसको अहसास नहीं ।

 

“हलधर”मान बढ़ाते उसका दूर दूर तक दुनिया में ,

उसने तल्ख़ फ़साद किया है ये उसको अहसास नहीं ।

– जसवीर सिंह हलधर, देहरादून

Related posts

साहित्य संगम संस्थान प्रकाशन विभाग द्वारा समीक्षा मेध पुस्तक मेला का आयोजन

newsadmin

बाला सुंदरी मेला पंडाल में अखिल भारतीय कवयित्री कवि सम्मेलन का आयोजन

newsadmin

बिहार एग्रीकल्चर कॉलेज “हार्ट ऑफ सबौर” सुंदर एवं भव्य

newsadmin

Leave a Comment