उत्तराखण्ड

कविता बिष्ट हुई राजभाषा साहित्य सम्मान- 2023 से सम्मानित

neerajtimes.com देहरादून। विश्व हिंदी दिवस पर (केडीएमआईपीई) ओ०एन०जी०सी० राजभाषा साहित्य सम्मान समारोह बहुत व्यवस्थित एवं उत्कृष्ट रूप से विधिवत सम्प्पन हुआ।  जिसमे हमारी साहित्यकार  कविता बिष्ट ‘नेह’ को  “राजभाषा साहित्य सम्मान” से सम्मानित किया गया । ओ०एन०जी०सी० के समूह महाप्रबंधक- संस्थान प्रमुख  नंदन वर्मा , समूह महाप्रबंधक- आलंबन प्रबंधक गौतम दीक्षित  एवं  संजय भट्ट  राजभाषा प्रभारी ने सम्मान प्रदान किया। सम्मान समारोह का संचालन संजय भट्ट जी के किया। कविता बिष्ट को “राजभाषा साहित्य सम्मान” मिलने पर  नगरवासियों एवं उनके शुभचिंतकों में हर्ष की लहर है। साहित्य से जुड़े सभी लेखकों, कवियों , शायरों ने उनकी भूरि भूरि प्रसंशा की।

Related posts

संघर्ष समिति ने जिला विकास प्रधिकरण के खिलाफ दिया गांधी पार्क में धरना

newsadmin

गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप घटना स्थल व अन्य स्थानों पर सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन का अभियान जारी

newsadmin

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस पर ‘स्वच्छता लीग मैराथन’ का शुभारंभ

newsadmin

Leave a Comment