उत्तराखण्ड

कविता बिष्ट हुई राजभाषा साहित्य सम्मान- 2023 से सम्मानित

neerajtimes.com देहरादून। विश्व हिंदी दिवस पर (केडीएमआईपीई) ओ०एन०जी०सी० राजभाषा साहित्य सम्मान समारोह बहुत व्यवस्थित एवं उत्कृष्ट रूप से विधिवत सम्प्पन हुआ।  जिसमे हमारी साहित्यकार  कविता बिष्ट ‘नेह’ को  “राजभाषा साहित्य सम्मान” से सम्मानित किया गया । ओ०एन०जी०सी० के समूह महाप्रबंधक- संस्थान प्रमुख  नंदन वर्मा , समूह महाप्रबंधक- आलंबन प्रबंधक गौतम दीक्षित  एवं  संजय भट्ट  राजभाषा प्रभारी ने सम्मान प्रदान किया। सम्मान समारोह का संचालन संजय भट्ट जी के किया। कविता बिष्ट को “राजभाषा साहित्य सम्मान” मिलने पर  नगरवासियों एवं उनके शुभचिंतकों में हर्ष की लहर है। साहित्य से जुड़े सभी लेखकों, कवियों , शायरों ने उनकी भूरि भूरि प्रसंशा की।

Related posts

एसआईएसएफ (राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल ) के गठन की कार्यवाही को तीव्र करने के निर्देश

newsadmin

अमर्यादित बोल और अनूठे ज्ञान का वाचन कर माहरा कर रहे पद की गरिमा के विरुद्ध आचरण: चौहान

newsadmin

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के सम्बन्ध में आयोजित विडियों कॉन्फ्रेसिंग में प्रतिभाग किया

newsadmin

Leave a Comment