मनोरंजन

प्रातः वंदन – डा० क्षमा कौशिक

हमने तो सादर उन्हें हृदय से अपना लिया,

पर उन्होंने तो हमें, मूर्ख ही ठहरा  दिया,

थी हमारी सादगी जो बात हम सुनते रहे,

और हमारे हर्ष पर आघात वे करते रहे।

 

है बहुत संभव कि तारों को गगन से तोड़ लाएं,

है बहुत संभव शिखर पर जीत का ध्वज गाड़ आएं,

पर जरूरी लक्ष्य पर स्थिर रहे नजरें तुम्हारी,

है जरूरी प्राण पण से कोशिशें होवें तुम्हारी।

– डा० क्षमा कौशिक, देहरादून

Related posts

कविता (हयात) – रोहित आनंद

newsadmin

क्या हमारा है – अनिरुद्ध कुमार

newsadmin

शाश्वत-प्रेम साझा-संग्रह का विमोचन नई दिल्ली में होना प्रस्तावित

newsadmin

Leave a Comment