उत्तर प्रदेश मनोरंजन

हिंदी महासभा ने प्रयागराज में किया लोकार्पण एवं काव्य समारोह आयोजित

neerajtimes.com प्रयागराज (उ प्र) नीलिमा मिश्रा- अखिल भारतीय हिंदी महासभा, नई दिल्ली, केंद्र प्रयागराज की ओर से हिंदुस्तानी एकेडमी, प्रयागराज में लोकार्पण एवं काव्य समारोह आयोजित हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सुपरिचित साहित्यकार डॉ० विजयानन्द ने की, मुख्य अतिथि डॉ० रामकिशोर शर्मा तथा विशेष अतिथि श्याम विद्यार्थी ,डॉ० विमला व्यास रही।

इस अवसर पर बब्बन सिंह सिसौड़वी की पुस्तक ‘ साहित्य सुधा अमिट आवाज ‘ का लोकार्पण किया गया। वक्ताओं ने इस पुस्तक पर अपने विचार  रखे।संचालन काशी प्रांत के अध्यक्ष डॉ० शम्भुनाथ अंशुल ने किया।

दूसरे सत्र में काव्य समारोह डॉ० नीलिमा मिश्रा के संचालन में सरस्वती वंदना से आरंभ हुआ। सर्वश्री भगवान प्रसाद उपाध्याय, डा० वीरेन्द्र कुमार तिवारी,श्रीराम मिश्र तलब जौनपुरी, अभिषेक केशरवानी , राजकुमार सिंह,गंगा प्रसाद त्रिपाठी, डॉ० पीयूष मिश्र, राकेश मालवीय मुस्कान, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव , डॉ०पूर्णिमा मालवीय, क्षमा द्विवेदी, बब्बन सिंह, उमेश श्रीवास्तव, संदीप पाठक , विवेक सत्यांशु, अमरेन्द्र तिवारी, अनुराग ने अपनी समसामयिक कविताएं प्रस्तुत की। धन्यवाद ज्ञापन बब्बर सिंह ने किया ।

Related posts

तुम और मैं – सन्तोषी दीक्षित

newsadmin

ग़ज़ल (हिंदी) – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

जय कन्हैयालाल की – कालिका प्रसाद

newsadmin

Leave a Comment