मनोरंजन

गीत – जसवीर सिंह हलधर

रोशनी ने काम कब पूरा किया है ।

तब अँधेरों ने हमें धोखा दिया है ।।

 

हर तरफ ही धूल की चादर चढ़ी है ।

राह मंजिल रोककर ख़ुद ही खड़ी है ।

आज भी भटके हुए से काफ़िले हैं ,

पाँव ने कब नाम थकने का लिया है ।।

रोशनी ने काम कब पूरा किया है ।।1

 

रात ने ओढा अनोखा आवरण है ।

चाँदनी का आज कैसा आचरण है ।

जुगनुओं के आसरे बैठा रहा हूँ ,

घूँट भर भर रात मैने विष पिया है ।।

रोशनी ने काम कब पूरा किया है ।।2

 

सोच छोटी नाम से दिखते बड़े हैं ।

पास उनके आज नकली आंकड़े है ।

बस गरीबी मिट रही है भाषणों में ,

बात सच्ची बोलने से मुँह सिया है ।।

रोशनी ने काम कब पूरा किया है ।।3

 

बुझ गयी है लालसा सी जिंदगी की ।

स्वच्छता दासी बनी अब गंदगी की ।

दाव पर है साख सच्चे हौसलों की ,

कर्ज़ में “हलधर”बता कैसे जिया है ।।

रोशनी ने काम कब पूरा किया है ।।4

– जसवीर सिंह हलधर, देहरादून

Related posts

संस्कार – मधु शुक्ला

newsadmin

ग़ज़ल – झरना माथुर

newsadmin

उबारो आज जगमोहन – अनिरुद्ध कुमार

newsadmin

Leave a Comment