राष्ट्रीय

मुख्य जिला शिक्षाधिकारी की पदोन्नति पर शिक्षक संघ (प्रगतिशील) ने दी बधाई

neerajtimes.comसिरोही (राजस्थान)- राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष महलावत की पदोन्नति संयुक्त निदेशक पद पर होने पर साफा एवं माल्यार्पण कर बधाई दी ।

राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संगठन के जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी ने बताया कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष महलावत की पदोन्नति संयुक्त निदेशक पद पर होने से संगठन की ओर से मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने साफा एवं माल्यार्पण कर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी । मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष महलावत ने संगठन का आभार व्यक्त किया । प्रतिनिधिमंडल में सभाध्यक्ष भगवत सिंह देवडा एवं जिलाध्यक्ष देवेश खत्री उपस्थित थे ।

Related posts

मकस कहानिका द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के कवियों ने जमकर बरसाये होली के रंग

newsadmin

गुरुदीन वर्मा राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार से सम्मानित

newsadmin

12thedition of Bharatiya Chhatra Sansad is being inaugurated at MIT-World Peace University. An enthusiastic participation of nearly 10,000 students lightened up this mega annual event with their pulsating energy

newsadmin

Leave a Comment