neerajtimes.com सिरोही (राजस्थान) – राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री बी.डी.कल्ला एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर गौरव अग्रवाल को ज्ञापन भेजकर प्रधानाचार्य डीपीसी 2021-22 में कुल 1684 चयनित पदों के अनुपात में अन्तिम तिथि तक कार्यभार ग्रहण नहीं करने के आधार पर पदस्थापन से वंचित लगभग 300 प्रधानाचार्यो की डीपीसी चयन सूची में शेष 13 प्रतिशत रिक्त पदों को अविलम्ब पदस्थापन दिये जाने की मांग की हैं।
राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संगठन के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि प्रधानाचार्य की डीपीसी 2021-22 मे चयन सूची के कुल 2105 पदों में से 80 प्रतिशत (1684) पद भरने हेतु उच्च न्यायालय राजस्थान जोधपुर के आदेशानुसार ’कुल 1684 पदो पर पदस्थापन दिया गया है। जिसमें से अन्तिम तिथि तक 1400 से कम पदों पर डीपीसी से पदस्थापन पर कायर्ग्रहण किया गया है जबकि 80 प्रतिशत कोटे के हिसाब से 300 से अधिक पद आज भी निधार्रित संख्या के अनुपात में कम पदस्थापन किया गया है। जो किसी भी स्थिति में न्यायोचित नहीं हैं। सत्र 2021-22 के 300 वरिष्ठतम व्याख्याताओं का प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति परिलाभ से वंचित है। वंचित आशाथिर्यों को अविलम्ब पदस्थापन देकर छात्र हित में निर्णय करने किये जाने की मांग की हैं।