उत्तराखण्ड कारोबार

होंडा कार्स इंडिया ने आकर्षक फाइनेंस स्‍कीम्‍स पेश करने के लिये आईडीबीआई बैंक के साथ समझौता ज्ञापन किया

देहरादून 25 नवंबर, 2022: भारत में प्रीमियम कारें बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने भारत में निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक आईडीबीआई बैंक के साथ एक एमओयू (समझौता ज्ञापन) किया है। इस एमओयू के तहत, बैंक द्वारा एचसीआईएल के ग्राहकों के लिये कई फाइनेंस स्‍कीम्‍स की पेशकश की जाएगी। एचसीआईएल और आईडीबीआई बैंक के बीच यह गठजोड़ ग्राहकों के लिये होंडा कार के मॉडल्‍स की खरीदी पर फाइनेंसिंग के किफायती विकल्‍पों और योजनाओं को आसान बनाएगा। यह साझेदारी अपने ग्राहकों को सबसे बढ़िया सेवा देने की एचसीआईएल और आईडीबीआई बैंक की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है।

 

इस साझेदारी के बारे में समझाते हुएहोंडा कार्स इंडिया लिमिटेड में मार्केटिंग और सेल्‍स के वाइस प्रेसिडेंट श्री कुणाल बहल ने कहा, “आईडीबीआई बैंक के साथ गठबंधन होंडा के सभी ग्राहकों को स्‍वामित्‍व के सर्वश्रेष्‍ठ अनुभव और सहयोग के साथ फाइनेंसिंग के आसान समाधान प्रदान करने की एक पहल है। हम होंडा कार्स इंडिया में ग्राहक अनुभव पर नवाचार कर उसे बेहतर बनाने का लगातार प्रयास कर रहे हैंजोकि पहले टच पॉइंटयानि खरीदी के अनुभव से शुरू होता है। हमें होंडा फैमिली में नये ग्राहकों का स्‍वागत करने और होंडा कार का मालिक बनने की खुशी साझा करने का इंतजार है।

 

एचसीआईएल के साथ आईडीबीआई बैंक के एमओयू से देश में होंडा के ग्राहकों की एक बड़ी तादाद को फाइनेंसिंग का त्‍वरित समाधान मिलेगा। इन फायदों में आकर्षक ब्‍याज दरेंप्रोसेसिंग का न्‍यूनतम शुल्‍कलोन की अधिकतम राशि और पुनर्भुगतान की अधिकतम अवधि शामिल हैं। यह साझेदारी सुनिश्चित करेगी कि उत्‍पाद और प्रक्रियाओं के मामले में ग्राहक को बेहतर अनुभव मिले।

 

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के विषय में

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल), भारत में प्रीमियम कार बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी है, जिसे दिसंबर 1995 में भारतीय ग्राहकों को होंडा के यात्री कार मॉडल और टेक्‍नोलॉजी प्रदान करने की प्रतिबद्धता के साथ स्थापित किया गया था। एचसीआईएल का कॉरपोरेट कार्यालय ग्रेटर नोएडायूपी में स्थित है और इसकी अत्याधुनिक उत्‍पादन फैक्‍ट्री राजस्थान के अलवर जिले के तापुकारा में स्थित है।

 

कंपनी की उत्पाद श्रृंखला में होंडा जैज़होंडा अमेज़होंडा डब्ल्यूआरवीहोंडा सिटी और हाल ही में लॉन्च होंडा सिटी एचईवी शामिल हैंजो विभिन्न सेगमेंट्स में अपने खरीदारों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करती हैं। टिकाऊपनविश्वसनीयतासुरक्षा और ईंधन दक्षता के अपने स्थापित गुणों के अलावा होंडा के मॉडल उन्नत डिजाइन और प्रौद्योगिकी के साथ मजबूती से जुड़े हुए हैं। कंपनी का पूरे देश में एक मजबूत बिक्री और वितरण नेटवर्क है।

 

नए कार व्यवसाय के अलावाहोंडा अपने व्यावसायिक कार्य होंडा ऑटो टेरेस के माध्यम से पूर्वस्वामित्व वाली कारों को खरीदने और बेचने के लिए वनस्टॉप समाधान प्रदान करती है। होंडा सर्टिफाइड प्रीओन्ड कारें गुणवत्ता और मन की शांति के आश्वासन के साथ आती हैंजो देश भर में प्रीओन्ड कार खरीदारों की विविध और बढ़ती जरूरतों को पूरा करती हैं।

 

आईडीबीआई बैंक लिमिटेड के विषय में

आईडीबीआई बैंक लिमिटेड अक्‍टूबर 2004 से एक वाणिज्यिक बैंक के तौर पर परिचालन कर रहा है। यह बैंक भारत में निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक है और जीवन के सभी कार्यक्षेत्रों से आने वाले अपने ग्राहकों के लिये विस्‍तृत वित्‍तीय समाधानों की पेशकश कर रही है। इस बैंक ने अपनी पूर्ववर्ती संस्‍था इंडस्‍ट्रीयल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (आईडीबीआई) से एक समृद्ध विरासत को अपनाया हैजोकि औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में जुलाई 1964 से स्‍थापित शीर्ष डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन (डीएफआई) है। टेक्‍नोलॉजी और सेवा-उन्‍मुख दृष्टिकोण के साथ पूरे भारत में भौतिक शाखाओं और एटीएम के अपने व्‍यापक नेटवर्क को पूर्णता देते हुएयह बैंक अपने ग्राहकों के लिये बैंकिंग को ज्‍यादा आसान और सुविधाजनक बनाने पर केन्द्रित है। बैंक ऐसादोस्‍त जैसा’ की अपनी ब्राण्‍ड पहचान के मुताबिक यह बैंक सभी साझीदारों के लिये महत्‍व को बढ़ाने वाली सबसे भरोसेमंद और पसंदीदा बैंक’’ के रूप में उभरने के अपने लक्ष्‍य के प्रति समर्पित है। इसके लियेबैंक अपने ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद पर ध्‍यान देती रहेगा और साझा सामाजिक-आर्थिक प्रगति के उद्देश्‍य से बड़े पैमाने पर समाज को सहयोग देने का प्रयास करेगा।

Related posts

पॉली किड्स डालनवाला शाखा ने अपनी वार्षिक स्पोर्ट्स मीट मनाई

newsadmin

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

newsadmin

हाउस ऑफ हिमालया के कार्यो को गति देने हेतु प्रत्येक माह समीक्षा बैठक का निर्णय लिया गया

newsadmin

Leave a Comment