उत्तर प्रदेश

रोहिला क्षत्रिय अस्तित्व न्याय मोर्चा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को भेजा ज्ञापन

neerajtimescom सहारनपुर – आज दिनांक  21 नवंबर दिन  सोमवार को  लगभग बारह बजे दोपहर में क्षत्रिय अस्तित्व न्याय  मोर्चा के पदाधिकारियों ने  रोहिला क्षत्रियों को सरकारी दस्तावेजों में सामान्य जातियों की सूची में दर्ज कराने हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्य नाथ को संबोधित एक ज्ञापन महानगर विधायक श्री राजीव गुंबर जी को सौंपा ताकि अपनी संस्तुति के साथ उत्तर प्रदेश में करोड़ों की संख्या में निवास करने वाले रोहिला क्षत्रियों  की पहचान दिलाने हेतु  मुख्य मंत्री जी को हस्तगत कराए, मुख्य रूप से पदाधिकारी गिरीश सिंह रोहिला,प्रियंक रोहिला राधेश्याम रोहिला और धीरज रोहिला सभासद उपस्थित रहे विधायक जी को यह भी अवगत कराया गया सैंकड़ो की संख्या में ये ज्ञापन स्पीड पोस्ट के द्वारा युवक लगातार भेज रहे है और जनसुनवाई पोर्टल पर भी ज्ञापन भेजे जा रहे है युवाओं की अवश्यकता और जनमानस की मांग पर अविलंब ध्यान दिया जाए विधायक श्री राजीव गुंबर जी ने आश्वासन दिया कि मांग ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के अनुसार उचित है उसे पूरा कराने के लिए मुद्दा विधान सभा में उठेगा और वे योगी जी से बात करेंगे कि जब मुस्लिम रोहिला  पठान उल्लिखित है तो हिंदू रोहिला क्षत्रिय  क्यों नही यह  तुष्टिकरण सहन नही किया जायेगा

राजपूताना रोहिलखंड के इतिहास से छेड़छाड़ नही होने दिया जाएगा। रोहिला क्षत्रिय के अस्तित्व की रक्षा अवश्य होगी।

यहां यह भी विदित हो कि केवल इस दर्द और दंश को रोहिला राजपूत युवक झेल रहे है सब व्यक्तिगत प्रयास कर रहे है जिसमे वे सफल अवश्य होंगे किंतु रोहिला क्षत्रिय नामक कोई संगठन साथ नही दे रहा है सामाजिक नेता चुप्पी साध बैठ गए है. क्या संगठन निरर्थक होते है?

Related posts

योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने की है तैयारी, पीएम मोदी सहित आएंगे देशभर के नेता

admin

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- अखिलेश यादव को अतीक अहमद का बचाव कोर्ट में करना चाहिए पुलिस को धमकी नहीं देनी चाहिए

newsadmin

20वाँ यूथ राज्य बास्केट बॉल चैंपियनशिप, के लिए प्रयागराज के पाँच छात्रों का चयन

newsadmin

Leave a Comment