मनोरंजन

जल प्रदूषण (मुक्तक) – कर्नल प्रवीण त्रिपाठी

जहां सख्त शासन होता है, वहीं प्रगति कुछ दिखती है।

कार्ययोजना लागू होकर, वहीं सिरे से चढ़ती है।

भागीदारी जब तक सब की, अगर नहीं होती इसमें,

तब तक माता तुल्य हर नदी, दंश प्रदूषण सहती है।

<> 

हल्ला केवल तब ही मचता, जब कोई त्योहार हो।

कुंभ सरीखे मेले जैसा, दिखे आस्था ज्वार हो।

जनता के जब वोट चाहिये, नींद तभी तो खुलती है,

तुरत-फुरत के कर उपाय कुछ, चाहें बेड़ा पार हो।

<> 

समय आ गया हर स्तर पर, मिल कर सभी प्रयास करें।

मानव की लापरवाही से, जीव-जंतु अब नहीं मरें।

प्राणवायु का स्तर जल में, फिर से अब बढ़वाना है,

पीर स्रोत जल के जो सहते, उसको हम सब आज हरें।

– कर्नल प्रवीण त्रिपाठी, नोएडा, उत्तर प्रदेश

Related posts

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

इंद्रप्रस्थ पोलिंग बूथ की लाइन में कृष्ण अर्जुन (व्यंग्य) – विवेक रंजन

newsadmin

डॉ पूर्णिमा पांडेय को मिला उत्तर प्रदेश राइटर अवॉर्ड – 2024

newsadmin

Leave a Comment