मनोरंजन

ग़ज़ल – अनिरुद्ध कुमार

कहे ये जमाना  हमेशा खुशी से,

किसे है गिला बोलना जिंदगी से।

 

सभी जा रहे हैं निगाहें झुकाये,

मिली देख दौलत सदा बंदगी से।

 

दिया है खुदा ने खजाना जहां को

बसर हो रहा है सबों का जमीं से।

 

करें खैरमकदम सदा हाल पूछे,

हमेशा कहे सब मिला है नबी से।

 

सलामत रहे सब यही इल्तजा है,

गुजारा  चलाये  रहे सब सही से।

 

सदा मुस्कुरायें हसीं गीत गाये,

करे प्यार दिल से सभी आदमी से।

 

मुहब्बत निशानी सभी हों गुमानी,

इबादत करे’अनि’ सदा सरजमीं से।

– अनिरुद्ध कुमार सिंह, धनबाद, झारखंड

Related posts

बसंत आया – अनुराधा पाण्डेय

newsadmin

पुराने पल – झरना माथुर

newsadmin

महिला काव्य मंच दिल्ली ईकाई की काव्य गोष्ठी में कवयित्रियों ने लगाए चार चाँद

newsadmin

Leave a Comment