दिल्ली

दिल्ली में प्रदूषण में सुधार के बाद आज खुले प्राइमरी स्कूल

देश की राजधानी दिल्ली में आज यानि बुधवार से सभी प्राइमरी स्कूल फिर से खुल गए हैं। सुबह से ही छात्र-छात्राएं बैग लेकर राजधानी की सड़कों पर अपने स्कूल जाते दिखे। प्रदूषण के कारण दिल्ली सरकार ने प्राइमरी स्कूलों को बंद करने के साथ ही उच्च कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल में बाहरी गतिविधियां जैसे खेल-कूद पर प्रतिबंध लगाया था। बीते हफ्ते शनिवार और रविवार को वायु प्रदूषण के स्तर में सुधार के बाद दिल्ली सरकार ने स्कूलों पर लगे सभी पाबंदियों को वापस लेकर 9 नवंबर से कक्षाएं लेने का आदेश दिया था।

वहीं, दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी 9 नवंबर से आफलाइन कक्षाएं लगीं। प्रदूषण के गंभीर होते असर के कारण पिछले हफ्ते प्रशासन ने आनलाइन कक्षाएं लेने को लेकर निर्देश दिए थे। नोएडा में बीते हफ्ते प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में चला गया था। दो-तीन दिनों तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के ऊपर रहा। जहरीली हवा के कारण लोगों के आंखों में जलन, सांस सबंधी दिक्कतें समेत कई शिकायत सामने आई।

Related posts

दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का चौथा चरण लागू

newsadmin

कवि अशोक कुमार यादव अटल स्मृति सम्मान से हुए सम्मानित

newsadmin

पहली बार मिली सांसदों-विधायकों को जिला मुख्यालयों पर तिरंगा लहराने की जिम्मेदारी

newsadmin

Leave a Comment