मेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने एक बार फिर से अपने बहुप्रतीक्षित मून राकेट की लान्च तारीख को आगे बढ़ा दिया है। ऐसा ऊष्ण कटिबंधीय तूफान निकोल को देखते हुए किया गया है। इससे पहले मून राकेट को 14 नवंबर को लान्च करना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से इसे अब 16 नवंबर को लान्च करने की योजना है। यह जानकारी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी जिम फ्री ने ट्विटर पर दी।
जिम फ्री नासा के एक्सप्लोरेशन सिस्टम डेवलपमेंट के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे लोग हमारे मिशन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू हैं। हम उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं। इसलिए अर्टेमिस के लान्च करने की तारीख को आगे बढ़ा रहे हैं। कैनेडी स्पेस सेंटर के पास तूफान की चेतावनी जारी की गई है। यह वह स्थान है, जहां से नासा मून राकेट का प्रक्षेपण करेगी। यह नासा का अब तक का सबसे शक्तिशाली विस्फोट है। पहले, 14 नवंबर की रात 10.30 बजे का समय मून राकेट के प्रक्षेपण के लिए रखा गया था। Artemis-1 नासा के स्पेस लान्च सिस्टम (SLS) राकेट की पहली परीक्षण उड़ान है।