उत्तराखण्ड

बाराही दीपोत्सव में छलिया दलों ने बांधा गजब का समा

neerajtimescom देवीधुरा(चंपावत) – चंपावत जिले के देवीधुरा बाराही धाम में बाराही दीपोत्सव का भव्य आयोजन में सांस्कृतिक दलों ने रंगारंग कार्यक्रमों की खूबसूरत छटा बिखेरी। इसके साथ ही छलिया दलों ने भी अपने मनमोहक प्रस्तुति से समा बांध दिया। भारी संख्या में पहुंचे स्थानीय लोगो ने दीपोत्सव आयोजन का जमकर लुफ्त उठाया।

इस दौरान कार्यक्रम में जीआईसी की छात्राओं एवं सांस्कृतिक दलों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंदिर कमेटी के संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया ने कहा कि ईश्वर ने कैलाश गहतोड़ी को इतनी क्षमता दी है कि वह जन आकांक्षाओं को पूरा करने के प्रयास में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री धामी द्वारा देवीधुरा को आध्यात्मिक क्षेत्र में ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। अब वह दिन दूर नहीं जब यह स्थल दूर से ही अपनी चमक देने लगेगा। आयोजन समिति की ओर से अध्यक्ष प्रवीण जोशी ने तीन सूत्री ज्ञापन देते हुए वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी के प्रति आभार व्यक्त किया। महोत्सव के कारण देवीधुरा इलाके में भारी चहल-पहल देखी जा रही है। यहां विभिन्न स्थानों से नामी कलाकार अपने फन का जौहर दिखा रहे हैं। महोत्सव के कारण बाहरी क्षेत्रों से व्यापारी आए हुए हैं। जिनकी दुकानों से स्थानीय लोग जमकर खरीददारी भी कर रहे है।

Related posts

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मेधावी छात्र सम्मान समारोह में किया प्रतिभाग

newsadmin

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने जल जीवन मिशन की समीक्षा की

newsadmin

मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया

newsadmin

Leave a Comment