उत्तराखण्ड क्राइम

वाहन चला रहा नाबालिग पुलिस ने पकड़ा

Neerajtimes.comबग्वालीपोखर (द्वाराहाट)- चैकिंग के दौरान चपड़ा स्थान में *थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा वाहन संख्या UKO1TA-2427 बोलेरो टैक्सी को रोककर चैक* किया गया जिसे एक नाबालिग लड़का चलाता हुआ पाया गया चालक के पास वाहन चलाने का लाईसेंस नहीं पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत करते हुए वाहन को सीज किया गया। इसके अलावा चैकिंग के दौरान 03 अन्य वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

बग्वालीपोखर मेले में शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 03 व्यक्तियों को द्वाराहाट पुलिस ने किया गिरफ्तार दिनांक 27.10.2022 को बग्वालीपोखर मेले में शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 03 व्यक्तियों को थाना द्वाराहाट पुलिस द्वारा धारा 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि मेले के दौरान किसी भी व्यक्ति द्वारा माहौल खराब करने एवमं अशान्ति फैलाने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

हिन्दी फ़िल्मों के सुप्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता श्री परेश रावल ने महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी से मुलाक़ात

newsadmin

केदारनाथ पैदल यात्रा को दो हफ्ते में दोबारा शुरू करने को होंगे प्रयास

newsadmin

अध्यक्ष इंडियन ऑयल ने कारगिल युद्ध के शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया

newsadmin

Leave a Comment