उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बच्चों द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों का किया अवलोकन

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को बद्रीपुर, देहरादून में ‘अपना घर ‘ बाल महिला उत्थान समिति के कार्यक्रम में अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के साथ दीपावली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर सभी बच्चे काफी उत्साहित थे।

मुख्यमंत्री ने ‘अपना घर’ में रह रहे बच्चों के लिए की गई व्यवस्थाओं एवं बच्चों द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों का अवलोकन भी किया। उन्होंने बेसहारा बच्चों के लिए कार्य कर रही बाल महिला उत्थान समिति के लोगों को इस सराहनीय कार्य के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बच्चों को मिष्ठान वितरण किया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज बच्चों के बीच आकर उनकी बचपन की स्मृतियां ताज़ी हुई हैं। सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार द्वारा इन बच्चों के लिए हर संभव सहयोग दिया जायेगा।

इस अवसर पर विधायक श्री बृज भूषण गैरोला एवं श्री सुरेश गड़िया भी उपस्थित थे।

Related posts

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति की बैठक सम्पन्न हुयी

newsadmin

नई टिहरी में आयोजित बैठक में समग्र शिक्षा, मिड डे मील योजना आदि को लेकर चर्चा की गई

newsadmin

उत्तराखंड- DREAM 11 के जरिए बृजेश रातों रात बना करोड़पति

newsadmin

Leave a Comment