मनोरंजन

मैं – सुनीता मिश्रा

एक एहसास

एक कसक

इक दर्द

एक दवा

एक नशा

इक दुआ

एक नगमा

एक धुन

एक नीरव खामोशी।

एक कोलाहल

धडकनो मे

सोच मे

आंखों मे

भावों मे चेहरे के

हर घडी

हर पल

हर कहीं

यह प्यार ही तो है।

गर समझ लो

तुम इसे तो

तुम्हारी हूँ वरना

मेरी भी नही

मैं…..?

….✍सुनीता मिश्रा, जमशेदपुर

Related posts

सफर कटता रहा – विनोद निराश

newsadmin

प्रकृति का रौद्र रुप मानव के मनमाने आचरण का परिणाम – मनोज कुमार अग्रवाल

newsadmin

पूर्वोत्तर भारत के शिवाजी असम के वीरअहोम योद्धा लाचित बोरफुकन – शिव शंकर सिंह पारिजात

newsadmin

Leave a Comment