मनोरंजन

गीत – जसवीर सिंह हलधर

तन  राह  भूला  भीड़  में मन घूमता वीरान में ।
क्यों कैद इसमें हो गया इस बात से हैरान मैं ।।

वैभव सभी करते नमन क्या याचना देती शरण ।
आंसू सियाही हो गए है गीत का ऐसा चरण ।।
सब मछलियां  घायल  मिलीं सागर उठे  तूफान में ।
सबका वरण करता मरण इस बात से अनजान मैं ।।1

क्यों अश्क से लिखता कता आंसू अगर बिकते यहां ।
अपने पराये हमसफर सब एक से दिखते यहां ।।
इन पत्थरों के शहर में होता बहुत  धनवान मैं ।
क्या खोजती है जिंदगी मुझ अधमरे इंसान में ।।2

हर भूख से वाकिफ हुआ , हर प्यास से परिचय हुआ ।
ये गीत , गज़लों के लिए उद्देश्य तब निश्चय हुआ ।।
क्या पुस्तकों में पा लिया, क्या पा लिया दीवान में ।
ये शारदा का दान है क्यों कर रहा अभिमान मैं ।।3

ये व्योम की औलाद हैं सीमा नही कुछ शब्द की ।
क्या जान पाया है कोई गहराइयां इस अब्द की ।।
क्यों प्राण क्रीड़ा कर रहे इस मौत के मैदान में ।
आशीष “हलधर” को मिला ,कविता मिली वरदान में ।।4
– जसवीर सिंह हलधर , देहरादून

Related posts

भाषा विभाग पटियाला के प्रांगण में डॉ जसप्रीत कौर फ़लक के पाँचवे काव्य संग्रह ”कैनवस के पास” के टाइटिल पेज़ का हुआ विमोचन

newsadmin

मैं तो चला अब ?- गुरुदीन वर्मा

newsadmin

हर घर तिरंगा लेखन प्रतियोगिता में जि विजय कुमार पुरस्कृत

newsadmin

Leave a Comment