राष्ट्रीय

फर्रूखाबाद में विधा प्रकाश सम्मान से सम्मानित हुए नवीन आर्या

neerajtimes.com पिण्डवाड़ा(राजस्थान)- बुलन्दी साहित्यिक संस्था के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार ओमप्रकाश भदौरिया की पुण्यतिथि पर डॉ अरुण प्रताप सिंह भदौरिया व आनंद भदौरिया के संयोजन में फर्रुखाबाद में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में बुलन्दी संस्था के आगरा के प्रभारी कवि नवीन आर्या को विधा प्रकाश सम्मान से सम्मानित किया गया।

संस्था के मीडिया प्रभारी गुरूदीन वर्मा ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शिव ओम अंबर एवं संचालन विवेक बादल बाजपुरी ने किया। इस कार्यक्रम में नवीन आर्या नवी ने अपनी “कलयुग के इस कालचक्र में इंसा की क्या हस्ती है, किस्तों में चलती सांसें हैं जीवन से मौत सस्ती है” वर्तमान परिवेश पर कटाक्ष करती सुंदर रचना प्रस्तुत की। मीडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार इस कार्यक्रम में शहर के साथ साथ रुद्रपुर, कन्नौज, कासगंज, हरदोई, लखीमपुर, जलालाबाद शाहजहांपुर, आदि जगहों से पधारे सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए।

Related posts

एस.बी एम जैन नालागढ़ ने धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी उत्सव

newsadmin

एस.बी.एम.जैन पब्लिक स्कूल हिमाचल की प्रिंसिपल प्रीति शर्मा ‘असीम’ पी.ए.ए.आई व सी एस सी सोसायटी, पठानकोट द्वारा सम्मानित

newsadmin

सशक्त हस्ताक्षर की काव्य यात्रा संपन्न

newsadmin

Leave a Comment