मनोरंजन

कसम खुदा की – गुरुदीन वर्मा

कसम खुदा की, नहीं होगी गलती ऐसी मुझसे।

पहुंचे चोट तुमको जिससे, दर्द हो तुमको जिससे।।

कसम खुदा की ————————–।।

करुंगा तुमसे बातें वही,जिनसे मिले खुशी तुमको।

खिले रहे ये लब तेरे, नहीं हो तुम नाराज मुझसे।।

कसम खुदा की———————-।।

ख्वाब अब मैं बुन रहा हूँ, बहुत हसीन तेरे लिए।

नहीं बहेंगे अश्क तेरे ,नहीं होगा सितम कोई मुझसे।

कसम खुदा की———————-।।

तोड़ूंगा नहीं अब भूलकर भी, अपनी वफ़ा मैं कभी।

बदनामी बर्बादी तेरी कभी , नहीं होगी अब मुझसे।

कसम खुदा की———————।।

माफ मुझको अब तुम कर दो,मेरी खुशी तुम ही हो।

रह नहीं सकता तेरे बिना, सच्ची मोहब्बत है तुमसे।।

कसम खुदा की———————–।।

गुरुदीन वर्मा .आज़ाद

तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

मोबाईल नम्बर- 9571070847

Related posts

गजल – ऋतू गुलाटी

newsadmin

ग़ज़ल – विनोद निराश

newsadmin

जन गीत (जातिवाद) – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

Leave a Comment