neerajtimes.com पठानकोट(पंजाब) – “डा० राधाकृष्णन सर्वपल्ली एक्सिलेंस अवार्ड-2022” समारोह व नेशनल एजुकेशन सम्मेलन का आयोजन पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया एवं सी०एस०सी सोसायटी, पठानकोट पंजाब प्रधान अनुज शर्मा की अध्यक्षता में दा व्हाइट मैडिकल कॉलेज व होस्पिटल पठानकोट में किया गया।
इस आयोजन के लिए पंजाब, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश से प्रिंसिपल व अध्यापक शामिल हुए कार्यक्रम मैं शिक्षा क्षेत्र में अथक सेवाएं देने वाली डॉ शोभा पराशर प्रिंसिपल श्रीमती रमा चोपड़ा सनातन धर्म कन्या महाविद्यालय पठानकोट को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षाविदों के लिए लीडरशिप डेवलपमेंट पर विभिन्न वक्ताओं द्वारा संबोधित किया गया बच्चों में लीडरशिप को कैसे हल किया जाए इस विषय पर गंभीर चर्चा की गई। मुख्य वक्ता के तौर पर डा० पवन गुप्ता फाउंडर प्रेसिडेंट व डा० अतुल हंस फाउंडर नेशनल सेक्रेट्री आईटीआरएफ, डॉ० हरदीप सिंह सोढ़ी, इंजि० विक्रम पाल सिंह, डॉ गौरव सचर प्रोफेसर रितिका गुप्ता ने अपने विचार रखे।।
मुख्य अतिथि कैबिनेट मिनिस्टर पंजाब, लालचंद कटारूचख ने समारोह में शिरकत की शिक्षाविदों को संबोधित किया और उनको डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक्सीलेंस अवार्ड 2022 भेंट किए पठानकोट बार एसोसिएशन प्रेसिडेंट रविंद्र ठाकुर डॉ एम एल अत्री, राजीव मुखर्जी मैनेजिंग डायरेक्टर टाइम्स 2ग्रो को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। सेंट जोसेफ पठानकोट की प्रिंसिपल सिस्टर फरीडा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
लक्ष्मीकांत भाटिया (नेशनल ज्वाइंट डायरेक्टर -पीएएआई) ने बताया कि पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन गैर-लाभकारी संगठन है जो भारत के शिक्षकों, प्राचार्यों, निदेशकों और शैक्षणिक संस्थानों को वित्तीय सहायता प्रदान करके शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करता है।
लक्ष्मी कांत के शब्दों का विस्तार करते हुए डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि पीएएआई एक ऐसा संगठन है जो ऐसे शिक्षकों की मदद करता है जिन्होंने किसी कारण से या महामारी की अवधि के दौरान अपनी नौकरी खो दी है। साथ ही संस्था ऐसे शिक्षाविदों को एक माह के अंदर नौकरी लगवाने का प्रयास करता है एवं इसमें विफल होने पर उन्हें आर्थिक रूप से 10,000 रूपये प्रति माह की धनराशि प्रदान करता है। इतना ही नहीं संस्था गंभीर रूप से पीड़ित शिक्षकों को लगभग 1 लाख से 2 लाख तक की मुफ्त स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी भी प्रदान करती है। ताकि शिक्षाविदों को आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े।
अनुज शर्मा प्रैसिडेंट सी०एस०सी सोसायटी पठानकोट पंजाब ने बताया कि ऐसी संस्थाओं के साथ सहयोग करना पसंद करते हैं जो शिक्षण समुदाय के लाभ के लिए काम करते हैं। उन्होंने बताया कि सी एस सी सोसायटी समज कल्याण के कार्यों के साथ-2 लोगों को आत्म निर्भर बनाने में मदद करती है। यह सोसायटी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल भारत के स्वप्न को साकार करने में प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर चेयरमैन डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह, नेशनल प्रेसिडेंट्स श्रीमती तमन्ना शर्मा, श्रीमती मीनाक्षी देवी नेशनल ज्वाइंट डायरेक्टर लक्ष्मीकांत भाटिया ललित कुमार शर्मा नेशनल सेक्रेट्री श्रीमती अंजू सन्याल एंकर श्रीमती प्रीति महरोत्रा, सीएससी सोसायटी की ओर से सोसाइटी पठानकोट पंजाब प्रेसिडेंट अनुज शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट दीपक वालिया मीडिया एडवाइजर वेद प्रकाश सोसायटी आईटी इंचार्ज रोहित कुमार सोसाइटी प्रोग्राम ऑर्गेनाइजर तरविंदर कुमार अपनी टीम के साथ अनंत संस्थान की चेयर पर्सन प्रीति शर्मा “असीम” एवं आशु शर्मा भी उपस्थित थे।