मनोरंजन राष्ट्रीय

हर घर तिरंगा लेखन प्रतियोगिता में जि विजय कुमार पुरस्कृत

neerajtimes.com हैदराबाद –  आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा नारा लेखन प्रतियोगिता संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित की गई। विदित हो कि इस आयोजन में जि.विजय कुमार हैदराबाद तेलंगाना को पुरस्कृत किया गया है। जि विजय कुमार लेखन के क्षेत्र में यादगार काम कर रहे हैं और सारे देश के पत्र पत्रिकाओं में उनकी रचनाएं प्रकाशित हो रही है।

जि विजय कुमार प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के सलाहकार मंडल में शामिल हैं व हिंदी प्रचार प्रसार में अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर कवि संगम त्रिपाठी ने बधाई दी है और कहा कि अहिंदी भाषी होते हुए भी विजय कुमार प्रेरणादायक कार्य कर रहे हैं।

Related posts

मैं धारक को (I PROMISE TO PAY.) – सुनील गुप्ता

newsadmin

गजल – रीता गुलाटी

newsadmin

दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में क्यों होते है सिग्नल फेल? – प्रियंका सौरभ

newsadmin

Leave a Comment