उत्तराखण्ड

बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति द्वारा निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित – विवेक बादल बाजपुरी

utkarshexpress.comबाजपुर (रूद्रपुर) – बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति बाजपुर रूद्रपुर उत्तराखंड द्वारा हिन्दी पखवाड़ा मनाया जा रहा है।संस्था द्वारा देश भर के स्कूलों में  चित्रकला, निबंध व स्वरचित कविता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी संरक्षक पंकज शर्मा राष्ट्रीय सचिव मातृका बहुगुणा के दिशानिर्देश में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं। जिसके अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजौना जसरा प्रयागराज उत्तर प्रदेश में जूनियर के बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता व प्राथमिक स्तर के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने हिंदी से संबंधित चित्र बनाएं व हिंदी भाषा पर निबंध के रूप में अपने भाव व्यक्त किया।

मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी ने बताया कि निबंध में विभिन्न कक्षाओं मे गीता यादव,आकाश,विभा प्रथम  अंजलि, नैन्सी पटेल, उत्कर्ष द्वितीय  अर्पिता,तनु केसरवानी वह आशीष तृतीय स्थान प्राप्त किये। प्राथमिक स्तर पर चित्रकला कला प्रतियोगिता में  दिव्यांशु प्रथम प्रतिभा द्वितीय व रागिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया स्थान प्राप्त किया।विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना दास वरिष्ठ शिक्षक आदेश कुमार व श्यामाकांत द्विवेदी ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार वितरित किया।इस अवसर पर रजनीकांत पांडेय, जितेन्द्र कुमार शर्मा, शिशिर जायसवाल, अरविंद कुमार सिंह, अमरदीप चौधरी, राकेश कुमार,पूनम तिवारी,पंकज गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक भारतेन्द्र त्रिपाठी रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री ने वीर शहीद केसरी चन्द को बताया उत्तराखण्डवासियों का गौरव

newsadmin

विकास योजनाओं के धरातलीय क्रियान्वयन मे अदभुद क्षमता के धनी है धामी:चौहान

newsadmin

कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में सशक्त उत्तराखंड चिंतन शिविर में प्रतिभाग किया

newsadmin

Leave a Comment