मनोरंजन

जय जय हिन्दी – गुरुदीन वर्मा.आज़ाद

मैं मातृभाषा हूँ भारत की,पहचान हिंदुस्तान की।

मुझको बोलो तुम राष्ट्रभाषा, और शान हिंदुस्तान की।।

समझो मुझको भारत की आन,भारत का मुकुट है हिन्दी।

बोलो मिलकर तुम एक साथ यह,जय जय हिन्दी, जय जय हिन्दी।।

मैं मातृभाषा हूँ भारत की——————-।।

समझो नहीं मुझको बेगानी,मानो मुझसे अपना रिश्ता।

मेरे बिना तुम्हारी हस्ती नहीं, पढ़ लो तुम मेरी दास्तां।।

सीने से लगाओ यह कहकर, जान हिंदुस्तान की हिन्दी।

बोलो मिलकर तुम एक साथ यह,जय जय हिन्दी, जय जय हिन्दी।।

मैं मातृभाषा हूँ भारत की——————-।।

जाति-धर्मों में भेदभाव, और झगड़े कभी मैं करती नहीं।

तुम सभी में मेरा खून है, नफरत किसी से करती नहीं।।

तुम करो देश में यह प्रचार, भारत की जननी है हिन्दी।

बोलो मिलकर तुम एक साथ यह, जय जय हिन्दी, जय जय हिन्दी।।

मैं मातृभाषा हूँ भारत की——————–।।

भारत मेरी है जन्मभूमि, बसती हूँ इसकी संस्कृति में।

इतिहास मैं हूँ इस भारत का, ममता है मेरी प्रकृति में।।

भारत का गौरव बोलो मुझे,स्वाभिमान भारत का हिन्दी।

बोलो मिलकर तुम एक साथ यह,जय जय हिन्दी, जय जय हिन्दी।।

मैं मातृभाषा हूँ भारत की——————-।।

– गुरुदीन वर्मा.आज़ाद

तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

मोबाईल नम्बर- 9571070847

Related posts

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

तकलीफ – प्रदीप सहारे

newsadmin

भारत की शान – दीप्ति शर्मा दीप

newsadmin

Leave a Comment