राष्ट्रीय

स्वच्छता और साक्षरता जीवन का हिस्सा – तिवारी

neerajtimes.com जबलपुर– शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक/प्राथमिक विद्यालय डिण्डौरी  विकासखंड लोरमी जिला मुंगेली छत्तीसगढ के समस्त शिक्षको एवम छात्र छात्राओ द्वारा स्वच्छता/साक्षरता विषयक जागरूकता रैली संयुक्त रूप से निकाली गई। रैली को संबोधित करते हुए शिक्षक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी ने स्वच्छता और साक्षरता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बतलाते हुए सभी से शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक व सामाजिक रूप से स्वच्छ रहने का आग्रह किया। उन्होने साक्षरता शिक्षा की प्रथम सीढी व अनिवार्य कडी बतलाते हुए सामूहिक प्रयास का आह्वान किया। रैली को शिक्षक जलेशराम पटेल ,मनोज ध्रुव, सुरेश ध्रुव, भोलेश्वर जायसवाल, रामकुमार मार्को, मणिशंकर तिवारी श्रीमती सुनीता सिन्द्राम श्रीमती शैलकुमारी पटेल व श्रीमती कविता उईके ने भी संबोधित किया।

Related posts

विधायक लोढ़ा ने किया निर्माणाधीन भवन का अवलोकन

newsadmin

विशाल लोधी होनहार कलमकार : संगम त्रिपाठी

newsadmin

स्मृति सारस्वत प्रेरणा समाजसेवी सम्मान-2023 से सम्मानित

newsadmin

Leave a Comment