राष्ट्रीय

शिवगंज में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न- धर्मेन्द्र गहलोत

neerajtimes.com शिवगंज(राजस्थान) – ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि तहसीलदार नीरजा कुमारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार, एस ई बी ई ओ हरिशंकर व शिक्षक नेता धर्मेन्द्र गहलोत के सानिध्य में आयोजित किया गया। जिसमें ब्लॉक में सम्मानित होने वाले तीन वर्ग 3-5 में उकाराम कुम्हार अध्यापक राउमावि मोरली, 6-8 वर्ग में विनोद कुमार अध्यापक राउमावि कलदरी तथा 9-12 वर्ग में रमेश कुमार खत्री व्याख्याता राउमावि बागसीण को सम्मानित किया गया। जिसमें सम्मानित शिक्षकों को साफा, शॉल, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो व श्रीफल तथा 5100/- रूपये का चेक प्रदान किया गया।

मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय नीरजा कुमारी ने गुरु की महिमा के बारे में बताया तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने ब्लॉक से अधिकतम शिक्षक सम्मानित होने पर समस्त पीईईओ को बधाई दी। एसीबीईओ हरिशंकर ने ब्लॉक से अधिक से अधिक शिक्षकों को आवेदन करने का आह्वान किया।  शिक्षक नेता धर्मेन्द्र गहलोत ने शिक्षा कार्य को सबसे कठिन कार्य बताया। समाज व देश के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सम्मानित होने वाले शिक्षकों ने उनके द्वारा किए गये विशेष कार्यो को बताया।

शिक्षक श्रवण कुमार खण्डेलवाल ने बताया कि शिक्षक सम्मान की प्रक्रिया पारदर्शिता से ऑनलाइन होती है। ब्लॉक में शिक्षकों को मोटिवेट करने के कारण आज राज्य स्तर और जिला स्तर पर भी शिवगंज ब्लॉक के दो-दो शिक्षक सम्मानित होने जा रहे हैं। जो सिरोही जिले में सबसे अधिक सम्मानित होने वाला शिवगंज ब्लॉक है। मीडिया प्रभारी के अनुसार समारोह में रघुवीर सिंह, किशोर कुमार, फूलाराम मेघवाल सन्दर्भ व्यक्ति एवं पूराराम पारंगी, महेन्द्र सिंह, सुरेंद्र कुमार कनिष्ठ सहायक तथा एमआईएस मुकेश गर्ग और नारायण लाल का सहयोग रहा।

Related posts

पीएम नरेन्द्र मोदी महराजगंज में जनसभा को करेंगे संबोधित

admin

पंजाब कैबिनेट में आज मंत्रियों को किया जाएगा शामिल, 10 मंत्री बनेंगे

admin

पश्चिम बंगाल के टीएमसी नेता की हत्या के बाद हिंसा भड़की, 10-12 घरों को लगाई आग, 10 लोगों की जलकर मौत

admin

Leave a Comment