उत्तर प्रदेश

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने सूखे से प्रभावित किसानों को दी राहत

यूपी के कई ज‍िले ठीक से बार‍िश न होने के चलते सूखे से प्रभाव‍ित हैं। मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने सूखे से प्रभाव‍ित किसानों को बड़ी राहत दी है। सीएम योगी ने प्रदेश के सभी 75 जिलों में सूखे के स्थिति के सर्वेक्षण के लिए आदेश द‍िए हैं।

मुख्‍यमंत्री ने 75 जिलों के ल‍िए 75 टीमें गठ‍ित कर सूखे से प्रभाव‍ित इलाकों में सर्वेक्षण कर र‍िपोर्ट बनाने के आदेश द‍िए हैं।

मुख्‍यमंत्री ने सभी ज‍िलों के ज‍िलाध‍िकार‍ियों को र‍िपोर्ट शासन को उपलब्‍ध कराने के ल‍िए सात द‍िनों का समय द‍िया है।

सभी ज‍िलाधि‍कार‍ियों को एक सप्‍ताह के अंदर सूखे से प्रभाव‍ित क्षेत्रों का मौका मुआयना कर र‍िपोर्ट तैयार करनी है।

सीएम योगी ने न‍िर्देश देते हुए कहा क‍ि इस मामले में लापरवाही बरतने पर और देरी होने पर जिलाधिकारी ही जवाबदेह होंगे।

उत्तर प्रदेश के 62 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है। सीएम ने सभी ज‍िलाध‍िकार‍ियों को न‍िर्देश देते हुए कहा है क‍ि सूखे से प्रभाव‍ित ज‍िलों में लगान स्थगित रहेंगे।

सूखे से प्रभाव‍ित ज‍िलों में क‍िसानों को राहत देते हुए मुख्‍यमंत्री ने यह भी न‍िर्देश द‍िए हैं क‍ि इन क्षेत्रों में ट्यूबवेल के बिलों की वसूली भी स्थगित रहेगी। इसी के साथ अगर क‍िसी क‍िसान ने ब‍िला का भुगतान नहीं क‍िया है तो ट्यूबवेल कनेक्शन भी नहीं काटे जाएंगे।

सूखे से प्रभाव‍ित ज‍िलों में क‍िसानों को सरकार की ओर से दलहन तिलहन और सब्जी के बीज उपलब्ध कराने के भी निर्देश द‍िए गए हैं। वहीं सिंचाई विभाग सिंचाई के लिए नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा और बिजली विभाग को ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए है। ताकि प्रभावित किसानों को राहत मिल सके।

Related posts

श्री विश्वकर्मा मन्दिर सभा के तत्वावधान में नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग का स्वागत

newsadmin

चुनाव के छठें चरण में 57 सीटों के लिए गुरुवार को मतदान होना है, इसे लेकर सभी दल बेहद गंभीर

admin

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- अखिलेश यादव को अतीक अहमद का बचाव कोर्ट में करना चाहिए पुलिस को धमकी नहीं देनी चाहिए

newsadmin

Leave a Comment