राष्ट्रीय

असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्‍वा सरमा ने की राष्‍ट्रीय अल्‍पसंख्‍यक आयोग की वरिष्‍ठ सदस्‍य सैयद शहजादी से मुलाक़ात

राष्‍ट्रीय अल्‍पसंख्‍यक आयोग की वरिष्‍ठ सदस्‍य सैयद शहजादी ने असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्‍वा सरमा  से बुधवार को यहां मुलाकात की और राज्‍य में अल्‍पसंख्‍यक समुदायों के उत्‍थान से संबंधित विभि‍न्‍न मुद्दों पर चर्चा की। शहजादी ने कहा है कि बैठक के दौरान राज्‍य सरकार को प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदायों के विकास के लिए बनाई गई योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए कहा गया है। शहजादी ने कहा, बैठक में राज्य स्तर पर अल्पसंख्यक वित्त निगम और अल्पसंख्यक विकास आयोग के गठन पर विशेष रूप से जोर दिया गया है क्योंकि ये निकाय सभी पात्र लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

राज्य की तीन दिवसीय यात्रा के अंत में यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शहजादी ने कहा, ‘मैंने अपने दौरे के दौरान अधिकारियों आध्यात्मिक नेताओं और राज्य अल्पसंख्यक विकास बोर्ड के साथ बैठकें कीं। उन्‍होंने कहा, कल मुख्‍यमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान मैंने उनसे कहा था कि राज्‍य में अल्‍पसंख्‍यकों के लिए जिस तरह के काम किए जा रहे हैं वे संतोषजनक है, लेकिन इसमें और तेजी लाए जाने की आवश्‍यकता है।’

Related posts

पंचायत सहायक, शिक्षाकर्मी, पैराटीचर्स एवं मदरसा पैराटीचर्स के मासिक मानदेय में वृद्धि का स्वागत : गहलोत

newsadmin

विदेश मंत्री जयशंकर आज से 30 मार्च तक मालदीव और श्रीलंका की चार दिवसीय यात्रा करेंगे, विकास को लेकर होंगे कई समझौते

admin

रोहिला समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ निधन

newsadmin

Leave a Comment