राष्ट्रीय

बुलंदी के मंच पर अंतर्राष्ट्रीय कवियों ने किया काव्य पाठ

neerajtimes.com सिरोही(राजस्थान) – बुलन्दी साहित्यिक संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी ने मीडिया को बताया कि विश्व के सबसे बड़े  अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन में विश्व के 35 देशों के कवि काव्य पाठ कर रहे हैं तथा इस कार्यक्रम को चलते हुए अब तक 100 घण्टे से ज्यादा का समय हो गया है। यह कार्यक्रम लगातार 300 घंटे  तक चलेगा।

बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार इस कार्यक्रम में सातवें दिन आ. पीयूष राजा, रिया अग्रवाल , पंकज खैरी, सुशील , रमाकांत त्रिपाठी, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, निर्दोष लक्ष्य जैन, डॉ सोमनाथ काशीनाथ मारीशस , आ देवी राधिका विदेसी  मारीशस, आ रेणुका चमन,खेशिका धूरविन,आ विभावरी आस्ट्रेलिया सहित भारत के  विभिन्न क्षेत्रों के कविगण इस काव्य महायज्ञ में शामिल हुए। सभी कवियो ने अपनी अपनी  उत्कृष्ट   कविताओं से इस महायज्ञ मे आहुति दी। और कार्यक्रम अपने 300 घंटे के लक्ष्य की ओर अनवरत चल रहा है ।

Related posts

भारत के आत्मविश्वास को पुनर्जीवित करने वाले जननायक प्रधानमंत्री मोदी – विष्णु दत्त शर्मा

newsadmin

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आशीष मिश्रा की जमानत रद्द, एक हफ्ते में करना होगा सरेंडर

newsadmin

असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्‍वा सरमा ने की राष्‍ट्रीय अल्‍पसंख्‍यक आयोग की वरिष्‍ठ सदस्‍य सैयद शहजादी से मुलाक़ात

newsadmin

Leave a Comment