मनोरंजन

धड़कन – संगम त्रिपाठी

ऐसी बंशी बजाना मेरे मोहन,

राधिका बन जाएं जीवन।

 

जैसे फूल को भौंरे नहीं छोड़ते,

छोड़े न वैसे तुझको मेरा मन।

 

ऐसी धुन सजाना मेरे मोहन,

सांसें बन जाएं मेरी  मधुबन।

 

सारे श्रृंगार करना मेरे सामने,

बन जाऊं मैं तेरा सांवरे दर्पन।

 

ऐसी स्वर लहरी तानना मेरे मोहन,

घुंघरू सी बज जाएं मेरी धड़कन।

– कवि संगम त्रिपाठी, जबलपुर मध्य प्रदेश

Related posts

राष्ट्रीय संस्था ‘देवशील मेमोरियल एक संकल्प’ का तृतीय वार्षिकोत्सव 11 दिसंबर को : रश्मि अभय

newsadmin

गीत गायेगा जमाना – अनिरुद्ध कुमार

newsadmin

मौन शहादत – ज्योत्सना जोशी

newsadmin

Leave a Comment