राजनीतिक

अध्यक्ष के चुनाव से जुड़ा विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी करेगी कांग्रेस

कांग्रेस का अगला अध्‍यक्ष कौन होगा? कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से जुड़ा विस्तृत कार्यक्रम अगले तीन-चार दिनों में घोषित किया जा सकता है। सूत्रों ने बताया, तीन-चार दिनों के भीतर चुनाव कार्यक्रम सामने आएगा। इसमें नामांकन दाखिल करने की तिथि, नाम वापस लेने की तारीख और चुनाव की तिथि शामिल होगी।

कांग्रेस कार्यसमिति ने पिछले साल जिस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी उसके अनुसार, चुनाव की पूरी प्रक्रिया 20 सितंबर तक संपन्न होनी है। 21 अगस्त से प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हर कांग्रेसी के मन में इस समय सवाल है कि क्या राहुल गांधी फिर से पार्टी का नेतृत्व करने के लिए तैयार होंगे। पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने हाल ही में कहा था कि चुनाव की तारीख को मंजूरी देना कार्यसमिति पर निर्भर है। अपनी ओर से हम तैयार हैं।

Related posts

लोकतंत्र की मजबूती का काम करेगा वोटर चेतना महाअभियान

newsadmin

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया

newsadmin

जनता दरबार और खेत खलिहानों के रुख से दिया राज्य सरकार जनता के द्वार का संदेश

newsadmin

Leave a Comment