मनोरंजन

हिंदी ग़ज़ल – जसवीर सिंह हलधर

सभ्यता लौटी नहीं अब तक फिरंगी झील से ।

मोर लड़ लड़ मर रहे हैं  मांस खाती चील से ।

 

रोग कोरोना बड़ा या भूख इक मजदूर को  ,

प्रश्न पैदल चल रहा उत्तर लिए सौ मील से ।

 

जाहिलों की सोच ही भारी पड़े सरकार पर ,

रोशनी बाहर न आये कागजी कंदील से ।

 

दूध की नदियां बहाने की कसम खाते रहे ,

जंगलों से मुर्गियां भी छीन लाये भील से ।

 

सौ टमाटर बिक रहे हैं और नींबू पांच सौ ,

संतुलित भोजन करो ये हुक्म है तहसील से ।

 

आज इस माहौल में भी राजनैतिक खेल है ,

केजरी को रोहिंगिया लगते बतासा खील से ।

 

हिंदुओं के देवता कानून से डरने लगे ,

मस्जिदें बचती दिखें कानून के तामील से ।

 

यज्ञ की बेदी नहीं बारूद का घर मानिए ,

आग आगे बढ़ रही है मज़हबी तफसील से ।

 

हिंदुओं के देश में ही हिंदुओं को भय लगे ,

रोग “हलधर” बढ़ रहा है राजनैतिक ढील से ।

– जसवीर सिंह हलधर, देहरादून

Related posts

“कविता कथा कारवाँ ने आयोजित किया वार्षिक साहित्यिक मेला

newsadmin

बोलो राम राम राम – भूपेंद्र राघव

newsadmin

ओ सजन – किरण मिश्रा

newsadmin

Leave a Comment