उत्तराखण्ड क्राइम

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

Neerajtimes.com मादक पदार्थों के तस्करी करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही 10 पेटी अवैध शराब के साथ 01 व्यक्ति गिरफ्तार, वाहन सीज अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देश पर दिनांक 19-अगस्त को चैकिंग के दौरान लमगड़ा क्षेत्र मे वाहन सं0 UK01 TA 3615 आल्टो कार को चैक किये जाने पर 01 व्यक्ति के कब्जे से 10 पेटियों में 120 बोतल देशी मसालेदार अवैध शराब बरामद करते हुए उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।
मामले में थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविंदर सिंह ने बताया कि वाहन में सवार व्यक्ति अवैध शराब को शहरफाटक से लमगड़ा की तरफ अधिक कीमत में बेचने हेतु ले जा रहा था गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पूरन सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम डोल थाना लमगड़ा अल्मोड़ा। तथा पुलिस टीम मे चौकी प्रभारी मोरनौला संजय जोशी का .विजय चन्द्र शामिल रहे

Related posts

अधिकारी ग्राम चौपाल एवं तहसील दिवस का नियमित आयोजन करें- मुख्यमंत्री

newsadmin

उत्तराखंड राज्य जॉइंट अलायंस ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से मिलकर आरक्षित सीटों पर जताई आपत्ति

newsadmin

मुख्यमंत्री धामी ने काफिला रूकवाकर युवकों का हालचाल जाना

newsadmin

Leave a Comment