मनोरंजन

छंद (अग्निपथ योजना) – जसवीर सिंह हलधर

बात सुनो नौजवानों , सत्य तथ्य पहचानो ,

युवा स्वाभिमान ध्येतु, अग्निपथ योजना ।

 

गरीबी से डाह जिन्हें,काम की है चाह जिन्हें ,

भूख के निदान हेतु, अग्निपथ योजना ।।

 

नापनी है थाह जिन्हें , रोकना है दाह जिन्हें ,

राष्ट्र का उत्थान सेतु, अग्निपथ योजना ।

 

जिंदगी हो बेमिसाल , देने बस चार साल ,

भारती सम्मान केतु, अग्निपथ योजना ।।

– जसवीर सिंह हलधर, देहरादून

Related posts

वर्ष गया यूँ बीत – प्रियदर्शिनी पुष्पा

newsadmin

खुशहाल जा रहा – अनिरुद्ध कुमार

newsadmin

आज भी याद है मुझे – विनोद निराश

newsadmin

Leave a Comment