मनोरंजन

छंद (अग्निपथ योजना) – जसवीर सिंह हलधर

बात सुनो नौजवानों , सत्य तथ्य पहचानो ,

युवा स्वाभिमान ध्येतु, अग्निपथ योजना ।

 

गरीबी से डाह जिन्हें,काम की है चाह जिन्हें ,

भूख के निदान हेतु, अग्निपथ योजना ।।

 

नापनी है थाह जिन्हें , रोकना है दाह जिन्हें ,

राष्ट्र का उत्थान सेतु, अग्निपथ योजना ।

 

जिंदगी हो बेमिसाल , देने बस चार साल ,

भारती सम्मान केतु, अग्निपथ योजना ।।

– जसवीर सिंह हलधर, देहरादून

Related posts

मिशन सशक्तिकरण समिति के द्वारा “कहानी अनकही” कार्यक्रम का भव्य आयोजन

newsadmin

शिक्षक हितैषी संगठन ने किया सदस्यता अभियान शुरू – धर्मेंद्र गहलोत

newsadmin

हार तो जीत की बुनियाद है – सुनील गुप्ता

newsadmin

Leave a Comment