उत्तराखण्ड

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नांदिया में 76 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया

neerajtimes.com नांदिया (राजस्थान) – सिरोही जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नांदिया में 76 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण स्थानीय सरपंच विजय सिंह द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में पीईईओ क्षेत्र के सभी राजकीय एवं निजी स्कूलों के छात्र- छात्राओं तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति भी भारी संख्या में रही।

कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिनमें स्थानीय विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा ऐ वतन तेरे लिए, तेरा ही जलवा, शेर मा रे राणा शेर मा रे, खूब लड़ी झांसी की रानी, गरबा जैसे गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा सतरंगी चुनर,साँवरिया जैसे गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए, सर्वोदय विद्यालय द्वारा चुनरी राजस्थानी गीत पर ,गिरधर विद्यालय द्वारा ओ देश मेरे गीत पर तथा आदर्श विद्या मंदिर द्वारा आजादी का अमृतोत्सव गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।

गुरुदीन वर्मा के अनुसार इस कार्यक्रम में मिष्ठान वितरण लादूराम  पुत्र श्री गणेश सुथार, पुरस्कार वितरण ताराराम  पुत्र  बदा माली और माइक व्यवस्था नारायण लाल पुत्र हीरा घांची द्वारा की गई। इस अवसर पर संस्था प्रधान डॉ रमेश कुमार खण्डेलवाल ने विद्यालय की भविष्य की योजना और स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ की बात और स्थानीय विद्यालय को माध्यमिक परीक्षा बोर्ड  बनाने की बात स्थानीय लोगों को बताई तथा सभी भामाशाहों को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम का संचालन स्थानीय नारायण लाल प्रजापत ने किया।।

इस कार्यक्रम में स्थानीय कर्मचारियों अनिल कुमार, सज्जन सिंह, हड़वन्त सिंह, मंजीत सिंह, लक्ष्मण सिंह, धनराज लोहार, पूजा शर्मा,वर्षा रावल, गजेन्द्र गिरी, दुष्यंत सिंह, सूरज सोनी, सुशीला कंवर,जयंती लाल माली, नरेन्द्र सिंह, गणेश गुर्जर, बिन्दु चौधरी, सुषमा चौधरी, पिंकी पटेल, साधना मीणा , प्रमिला कुमारी, शकुंतला गर्ग,रमेश कुमार खोटिन, सांकलाराम देवासी, लक्ष्मण गर्ग , राजमल आदि सराहनीय सहयोग रहा।

Related posts

9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को जनपद के आयुष हैल्थ एवं वैलनेस केंद्रों मे मनाया जायेगा

newsadmin

भाजपा ने श्रीरामोत्सव को राज्यभर में हर्षोल्लास के साथ, श्रीराम बग्वाल के रूप में मनाया

newsadmin

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को फूलदेई के त्योहार की दी हार्दिक बधाई व शुभकामनायें

newsadmin

Leave a Comment