मनोरंजन

सारे जहाँ से अच्छा – रश्मि मृदृलिका

सारे जहाँ से अच्छा देश हमारा

सात समुद्र देख लिए

सप्त पर्वत छान लिए

धरा पर नहीं कोई  ऐसी

अनुपम छटा देखी निराली

अद्भुत तिरंगे की शान है

वीरों की बसती जान है

हिमाच्छादित हिमालय विशाल

कानन कुसुमित मनोहर कमाल

कलकल करती  सदानीरा

शस्य श्यामला धरती का कोना

धन्य धान्य से परिपूर्ण है

विभिन्नता में एकता अनमोल है

तिरंगे में लहराये माँ का आंचल

पैरों में लहराता हिन्द सागर

ऊँ नाद कहीं, अजान  स्वर कहीं

गुरुवाणी में ज्ञान सुनाये कहीं

भारत माता की जय घोष से

वसुधा गर्वित हो इठलाये यहीं

जन्में इस धरा पर मानव तन में

सदियों का भाग्य उदय हुआ जीवन में

– रश्मि मृदृलिका, देहरादून , उत्तराखंड

Related posts

दीक्षा स्रोतम ट्रस्ट द्वारा आयोजित वार्षिक कथक छात्र प्रदर्शन “नूपुर ध्वनि” आयोजित

newsadmin

गज़ल – झरना माथुर

newsadmin

मेरा देश महान है – कौशल कुमार सिंह

newsadmin

Leave a Comment