मनोरंजन

आकाश सा भारत – रश्मि सिन्हा

भारत विश्व का आकाश है ,

जमीन है जहान की सारी दुनिया ,

ये महानता का बढ़ता आकार है ।

 

सुर नर मुनि की पहली पसन्द है ,

वीरों के आन की सौगन्ध है ,

देवों के दिल की पुकार है।

 

बगिया की महकती सुगन्ध है,

खिलता खिलखिलाता उपवन है ,

अनगिनत फूलों की हार है ।

 

विराट हिमालय तेरा प्रियतम है ,

धमनियों में तेरी बहती गंगा की धार है ,

चरणों को धोता हिन्द सा सागर है ।

 

बलिदानी भारती को खून दे गए हैं,

अनेकों पीढ़ियों को जुनून दे गए हैं ,

वतन परस्तों की तू जिगर है ।

 

सुबह तेरी केसरिया से रंगी है

दोपहरी के चमक में चढ़ी सफ़ेदी है,

धरती पहनी हरी सी चूनर है ।

 

ओजस्वी है तू अखण्ड है ,

तेज़ है तू वेग तेरा प्रचण्ड है ,

दिव्य  तेरी रश्मियाँ”चमक इसकी प्रखर  है ।

– रश्मि सिन्हा “शैलसूता”, ऑटवा, कनाडा

Related posts

पत्रकारिता के क्षेत्र में महताब आज़ाद सहित मुमताज अहमद एवं समाज सेवा में अरशद सिद्दीकी हुए सम्मानित

newsadmin

भारतीय दूरसंचार बिनियामक प्राधिकरण, भारत सरकार (ट्राई) द्वारा उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम

newsadmin

उसे पा लूँ – स्वर्ण लता, कोई भाता नहीं है – स्वर्णलता

newsadmin

Leave a Comment