दिल्ली

राजधानी दिल्ली में मास्क न पहनने 500 रुपये जुर्माना

देश की राजधानी दिल्ली में कोविड-19 मामलों और संक्रमण दर में वृद्धि के मद्देनजर जिला अधिकारियों ने मास्क पहनने के नियम को कड़ाई से लागू करने और उल्लंघन करने पर 500 रुपये जुर्माना लगाने के लिए टीमों का गठन शुरू कर दिया है। इसके साथ दिल्ली सरकार की ओर से भी लोगों को ज्यादा सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।

बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी देते हुए राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि मामलों में कमी के कारण जो लापरवाही बरती जा रही है, उस पर लगाम लगाई जाए।

इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के नियम को सख्ती से लागू किया जाए। उधर, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली जिले की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार पिछले एक पखवाड़े में दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण दर में वृद्धि हुई है। आर्डर के मुताबिक इस प्रावधान के तहत निजी चार पहिया वाहनों में एक साथ यात्रा करने वाले लोगों पर जुर्माना लागू नहीं होगा।

Related posts

H3N2 फ्लू को लेकर दिल्ली प्रशासन अलर्ट

newsadmin

आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग

newsadmin

डॉ.भूपिंदर कौर को मिला काव्य रत्न सम्मान

newsadmin

Leave a Comment