मनोरंजन

सबसे सुंदर है त्योहार- डा० नीलिमा मिश्रा

सबसे सुंदर सबसे पावन भाई-बहन का होता प्यार।

रक्षाबंधन पर्व सुहाना सबसे सुंदर है त्योहार ।।

 

मात- पिता के आशीषों की जिसमें बहती गंगा धार।

बहना हरियाली सावन की भाई कजरी गीत मल्हार।।

इंद्रधनुष के सात रंग सा जिसमें बसता प्यार अपार ।

रक्षाबंधन पर्व सुहाना सबसे सुंदर है त्योहार ।।

 

भाई के माथे का टीका अक्षत कुमकुम मंगलचार ।

बहना लेकर आती ख़ुशियाँ मेवा-मिश्री प्रेम दुलार ।।

भाई की चाहत बहना का बसा रहे सुंदर संसार।

रक्षाबंधन पर्व सुहाना सबसे सुंदर है त्योहार।।

 

बचपन के वो खेल सुहाने गुड्डे-गुड़ियों का संसार ।

कागज की वो नाव बनाना और फाड़ देना अखबार ।

भैया मिलने आ जाओ बस मत लाना कोई उपहार ।

रक्षाबंधन पर्व सुहाना सबसे सुंदर है त्योहार ।।

– डा० नीलिमा मिश्रा,प्रयागराज, उत्तर प्रदेश

Related posts

बिंदिया – मधु शुक्ला

newsadmin

रह जाऊँगी सोचने के लिए – सुनीता मिश्रा

newsadmin

सम्न्य दगडियों – रश्मि मृदुलिका

newsadmin

Leave a Comment