उत्तर प्रदेश

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने अयोध्या में तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झंडी

अयोध्या पहुंचे आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने नाका के गांधी आश्रम से तिरंगा यात्रा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई। वे दो हजाार की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर गदगद हो उठेl खुद हाथों में तिरंगा लेकर बाइक रैली में शामिल हुए ।

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि आज पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल हो रहा है।हर घर पर तिरंगा लगाने की होड़ मच रही।तिरंगा यात्रा जन आंदोलन बन रही है और एकता का संदेश दे रही है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को जनता ने नकार दिया है।यह पार्टी हो गई है मुद्दा विहीन हो चुकी है।इनके पास न तो कोई मुद्दा है न कोई विजन। सपा प्रमुख अखिलेश यादव को राजनीति सीखने की जरूरत है।जब जनता लगातार चार बार नकार चुकी है तो उन्हें समझना चाहिए आखिर इसका क्या कारण है। उन्हें बेवजह दूसरों पर आरोप लगाने से कुछ नहीं होने वाला है। जनता ने उनको और उनकी पार्टी को असली चेहरा दिखा दिया है।

Related posts

यूक्रेन में फंसे छात्र ने बताया- बम गिरने से पहले बज रहे सायरन

admin

युवा राष्ट्रवादी कवि महताब आज़ाद को मिला हिंदी साहित्य श्रेष्ठ कलम सम्मान

newsadmin

रूबी की कविताओं में मीरा की आंखों का पानी – नरेंद्र गौड़

newsadmin

Leave a Comment