दिल्ली

पहली बार मिली सांसदों-विधायकों को जिला मुख्यालयों पर तिरंगा लहराने की जिम्मेदारी

हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को हर्षोल्लास, जोश, उत्साह और गौरवपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर सुबह 9 बजे के तुरंत बाद ध्वाजारोहण होगा। इस बार राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय अंबाला में और मुख्यमंत्री मनोहर लाल पानीपत के समालखा में झंडा फहराएंगे।

15 अगस्त को ध्वजारोहण को लेकर इस बार सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। अब तब के प्रदेश के इतिहास को देखें तो हरियाणा में गवर्नर और सीएम के साथ मंत्रियों को जिला स्तरीय कार्यक्रमों में ध्वजारोहण के लिए मुख्यातिथि बनाया जाता था। इस बार चौंकाने वाले फैसले में सीएम से लेकर बड़े मंत्रियों को उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में ध्वजारोहण करने की जिम्मेदारी मिली है। जिला मुख्यालयों पर सांसदों और विधायकों को ही ध्वजारोहण की जिम्मेदारी दी गई है। इसको लेकर मुख्य सचिव की ओर से मंगलवार को जो पत्र जारी किया गया है, उसमें ये स्पष्ट नहीं है कि जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालयों पर होंगे या फिर उन उपमंडलों में जहां पर सीएम और मंत्रियों को ध्वजारोहण करना है।

Related posts

राजधानी दिल्ली में मास्क न पहनने 500 रुपये जुर्माना

newsadmin

कवि अशोक कुमार यादव अटल स्मृति सम्मान से हुए सम्मानित

newsadmin

परफेक्ट ब्यूटी एंपायर के ब्यूटी अवॉर्ड शो में योग विशेषज्ञ अलका सिंह को किया गया सम्मानित

newsadmin

Leave a Comment