पलवल से नई दिल्ली आने जाने वाले दैनिक रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे बोर्ड ने कोरोना काल में बंद पड़ी आठ और ट्रेनों काे आज से चलाने का फैसला किया है। अर्थात बुधवार से पलवल नई दिल्ली, शकूरबस्ती और गाजियाबाद के बीच और ट्रेनें चलेंगी। अभी पलवल नई दिल्ली के बीच कुल 14 लोकल ट्रेनें चलाई जा रही है। इन्हें मिलाकर ट्रेनों की संख्या बढ़कर 22 तक हो जाएगी। मंगलवार देररात में चलने वाली सभी ट्रेनों की जानकारी नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम(एनटीईएस) एप के सर्वर पर अपलोड कर दी गई है। दैनिक यात्री एनटीईएस एप पर ट्रेनों की जानकारी आसानी से ले सकेंगे।
बता दें कि मार्च 2020 के पहले सप्ताह में कोरोना केसों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी थी। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने 22 मार्च 2020 को देशभर में जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था। इसी के साथ ही रेलवे ने संक्रमण काे रोकने के लिए नई दिल्ली पलवल सेक्शन में दौड़ने वाली ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था।