उत्तराखण्ड

गजल – ऋतु गुलाटी

 

नजर से नजर को मिलाकर तो देखो

अजी चाहतो को  सजा कर तो देखो।

 

हमे तो तुम्हारा नजारा न मिलता

कभी के है भटके ,बुलाकर तो देखो।

 

मिरी मुफलिसी का तुम्ही आसरा हो।

जरा ये नजर को उठाकर तो देखो।

 

हमी इक नजारा खुशी से बताये।

मिले साथ तेरा बनाकर तो देखो।

 

जहाँ मुझसे कहता,तुम्ही तो मिरी हो।

भूलोगे न *ऋतु को चुराकर तो देखो।

– ऋतु गुलाटी ऋतंभरा, चंडीगढ़

Related posts

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुलिस लाईन में की चार घोषणाएं

newsadmin

सचिव उच्च शिक्षा, सूचना श्री शैलेष बगौली द्वारा बेस चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण किया गया

newsadmin

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ

newsadmin

Leave a Comment