उत्तराखण्ड

गजल – ऋतु गुलाटी

 

नजर से नजर को मिलाकर तो देखो

अजी चाहतो को  सजा कर तो देखो।

 

हमे तो तुम्हारा नजारा न मिलता

कभी के है भटके ,बुलाकर तो देखो।

 

मिरी मुफलिसी का तुम्ही आसरा हो।

जरा ये नजर को उठाकर तो देखो।

 

हमी इक नजारा खुशी से बताये।

मिले साथ तेरा बनाकर तो देखो।

 

जहाँ मुझसे कहता,तुम्ही तो मिरी हो।

भूलोगे न *ऋतु को चुराकर तो देखो।

– ऋतु गुलाटी ऋतंभरा, चंडीगढ़

Related posts

मुख्यमंत्री का गोवर्धन मथुरा में आयोजित सम्मान समारोह में किया गया सम्मान

newsadmin

खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया मास्टर्स ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारम्भ

newsadmin

चार धाम मे बढ़ रही यात्रियों की रिकार्ड बढ़ोत्तरी से राज्य की अर्थिकी मे बदलाव के सुखद संकेत: भट्ट

newsadmin

Leave a Comment