उत्तराखण्ड

गजल – ऋतु गुलाटी

 

नजर से नजर को मिलाकर तो देखो

अजी चाहतो को  सजा कर तो देखो।

 

हमे तो तुम्हारा नजारा न मिलता

कभी के है भटके ,बुलाकर तो देखो।

 

मिरी मुफलिसी का तुम्ही आसरा हो।

जरा ये नजर को उठाकर तो देखो।

 

हमी इक नजारा खुशी से बताये।

मिले साथ तेरा बनाकर तो देखो।

 

जहाँ मुझसे कहता,तुम्ही तो मिरी हो।

भूलोगे न *ऋतु को चुराकर तो देखो।

– ऋतु गुलाटी ऋतंभरा, चंडीगढ़

Related posts

मुख्यमंत्री ने सड़कों पर डिवाईडर, रिफ्लेक्टर, की अच्छी व्यवस्थाएं रखने के दिये निर्देश

newsadmin

मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का भी शुभारंभ कर, स्टालों का किया निरीक्षण

newsadmin

एस0एस0बी0 स्वयं सेवकों की विभिन्न मांगों पर यथोचित कार्यवाही का आश्वासन

newsadmin

Leave a Comment